Window 8 Ko Update Kaise Kare? (Window 8 को अपडेट कैसे करे)

Spread the love

दोस्तो, वर्तमान में बहुत से लोग Windows 8 का इस्तेमाल कर रहे है और अब वह यह सोच रहे है की Window 8 Ko Update Kaise Kare तो उनको मैं बता दूं की Windows 8.1 अब फ्री में मौजूद है जिसको आप भी अब आसानी से अपडेट करके नए windows 8.1 के फीचर्स का लाभ उठा सकते है, और फिर जब कोई विंडोज का अपडेट आता है तो यह जरूरी होता है की हर एक विडियोज यूजर अपनी विंडो के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर ले, जिससे की उसके डिवाइस की स्पीड अच्छी रहे।

अगर आपका भी कंप्यूटर स्लो चल रहा है या रुक रुक कर चल रहा है तो जरूर से आपको अपनी विंडो को अपडेट करना चाहिए जिससे की यह सारी समस्याएं दूर हो सके और आप भी अपने डिवाइस को अच्छे से चला सके, और फिर इस बढ़ती तकनीकी के समय में लगभग हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, और लगभग सभी कंप्यूटर यूजर विंडोज को ही उपयोग करते है, तो अगर आप भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है और उसमे आपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे है तो यह जरूरी है की आप उसको अपडेट कर ले।

अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा, की आखिर Window 8 Ko Update Kaise Kare तो आपको बता दे की यह बहुत ही आसान है और आप भी बहुत आसानी से विंडोज 8 को अपडेट कर पाएंगे, और अब आपको जाएगा परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको अपने लेख में Window 8 Ko Update Kaise Kare और इससे जुड़ी अन्य जानकारी दूंगा, जिससे की आपको बहुत लाभ मिलेगा।

Table Of Contents

Windows 8.1 क्या है?

आपको बता दे की Windows 8.1 Operating system को 18 अक्टूबर 2013 को लॉन्च किया गया था, जो की विंडो 8 का आगे का एक वर्जन है, जो की लगभग एक ही जैसा है लेकिन इसकी एक खासियत यह है की न सिर्फ इसका उपयोग हम कंप्यूटर लैपटॉप में ही नही बल्कि टैबलेट में भी कर सकते है और इसमें आपको कुछ नए खास फीचर्स भी मिलते है, जो की इसको विंडो 8 से अलग बनाता है।

Windows 8.1 Features?

जैसा की मेने आपको बताया है की विंडोज 8.1 में हमको कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते है जो की इसको विंडोज 8 से अलग बनाता है ये फीटर्स कई सारे है, जिसमे से कुछ मुख्य इस प्रकार है –

1: Charm Bar

जैसा की हमको पता है की सभी सेटिंग और स्टार्ट बटन नीचे साइड में होती है लेकिन इसमें आपको Charm Bar का ऑप्शन मिलता है, जिसमे आपको सर्च बॉक्स, सेटिंग और स्टार्ट बटन जैसी सुविधाएं दाई ओर मिल जाती है, जिसके लिए आपको दाई और माउस ले जाना जाता है और आपके सामने यह बार आ जाता है।

2: Live Tiles

आपको बता दे की यह एक बहुत ही अच्छा और उपयोगी फीचर है जो की विंडोज 8.1 यूजर्स के लिए बहुत लाभकारी है, इसकी सहायता से हम बिना किसी एप को ओपन किए उसके डाटा को देख सकते है, जैसे की weather को देखने के लिए हमको app ओपेन करने की जरूरत नही पड़ती क्योंकि वह आपको ऊपर ही टेंपरेचर दिखाई देता है।

3: Start Screen

यह भी एक अच्छा और खास फीचर है जिसमे हम वह सभी एप्स अपने स्टार्ट बटन के टैब में देख सकते है, जिन एप्स का इस्तेमाल हम ज्यादा करते है यानी की आपको स्टार्ट स्क्रीन में वह सभी एप्स दिखाई देगी जिनका आप ज्यादा उपयोग करते है और आप इन सभी एप्स को अपने अनुसार व्यवस्थित भी कर सकते है।

Window 8 Ko Update Kaise Kare?

window 8 ko update kaise kare

अगर आप भी विंडोज 8.1 के फीचर्स का लाभ लेना चाहते है या विंडोज 8 को अपडेट करना चाहते है तो जरूर से आप भी सोच रहे होंगे की Window 8 Ko Update Kaise Kare तो आपको बता दे की इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा जो की निम्नलिखित है –

  • सर्वप्रथम यह चेक करें की आपकी लेटेस्ट विंडोज अपडेट है या नही अगर आपने चेक कर ली है तो आगे का कार्य करें।
  • अब आपको Settings पर जाना है।
  • अब आपको Change Pc Settings पर जाना है।
  • इसके बाद आपको विंडोज अपडेट के विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपके सामने विंडोज अपडेट चेक का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे जिसमे आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Windows Store को ओपन करें, अब आपके सामने Update to Windows 8.1 का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमे आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है।
  • अब आपका अपडेट शुरू हो जायेंगे लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
  • अब आपके सामने Restart Now का विकल्प आएगा, जिस पर क्लिक करे।
  • अब आपसे Licence terms का इंटरफेस दिखाई देगा, जिसमे आपको एक्सेप्ट का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमे आपको Use Express Settings पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको साइन इन का विकल्प दिखाई देगा, जिसकी सहायता से आपको साइन इन हो जाना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर कोड मांगना होगा और वेरिफाई कराना होगा।
  • जब आप ऐसा कर लेंगे तब आपको Skydrive Screen पर जाना होगा और आपको कुछ समय रुकने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है और आपकी विंडोज अपडेट हो जायेगा।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment