WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain? (2023)

Spread the love

दोस्तों, WhatsApp Par number Kaise Save Karte Hain यह सवाल अक्सर WhatsApp User द्वारा पूछा जाता है और फिर आज के समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है जिसके अंतर्गत एक या दो नहीं बल्कि हजारों में एप्लीकेशन मौजूद है जिनमे से कुछ Social Media Apps भी है और कुछ Messenger Apps भी है और इनमे से ही एक WhatsApp भी है, जिसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत से लोग करते है। 

लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है और हर कोई व्हाट्सएप के जरिए अपने दिन प्रतिदिन की चर्चा और अन्य संदेशों जैसे की Photo, Video, Text या Voice का आदान प्रदान कर सकते है और यही नहीं बल्कि इस ऐप में आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिलते है, जिस वजह से इस ऐप का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है और जरूर से आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते होंगे। 

अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है तो आपको यह तो पता ही होगा की किसी से भी संदेशों का या मैसेज का आदान प्रदान करने के लिए हमको दूसरे व्यक्ति का व्हाट्सएप नंबर सेव करना होता है और यही वजह है की अक्सर लोगो को यह परेशानी होती है की WhatsApp Par number Kaise Save Karte Hain तो आपको बता दे की किसी भी व्यक्ति का नंबर व्हाट्सएप पर सेव करने का तरीका बहुत आसान है और आप भी यह आसानी से कर सकते है। 

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की सबसे आसान तरीके से हम WhatsApp Par number Kaise Save Karte Hain तो आपको बता दे की अगर आप व्हाट्सएप के एक नए यूजर है तो आपको इसकी जानकारी नहीं होगी लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको अपने लेख में इसकी पूरी जानकारी दूंगा जिससे की आप भी व्हाट्सएप पर किसी भी व्यक्ति का नंबर सेव करके किसी से भी chat कर सकते है। 

Table Of Contents

WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain?

WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain

अगर आप भी किसी से व्हाट्सएप पर जुड़ना चाहते है तो सबसे पहले आपको उसका नंबर व्हाट्सएप पर जोड़ना चाहिए जिसके बाद से ही आप व्हाट्सएप पर किसी से Chat कर सकते है या व्हाट्सएप का लाभ उठा सकते है तो अगर आप भी किसी का नंबर व्हाट्सएप पर सेव करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • सर्वप्रथम आपको अपने Mobile Phone में Phone App को Open करना है।
  • अब आपको Dialpad में सामने वाले व्यक्ति का नंबर डालना है।
  • अब आपको New Contact पर जाकर नंबर सेव करना है।
  • अब आपके फोन में नंबर सेव हो गया है और अब आपको whatsapp app में जाकर जिस नाम से Number save किया है उसको सर्च करें।
  • अब आपके सामने उसका व्हाट्सएप नंबर आ जायेगा जिस पर क्लिक करके आप Chat कर सकते है।

नोट – आपको बता दे की यह जरूरी नहीं है की हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता हो इसी वजह से अगर आपको किसी व्यक्ति का नंबर व्हाट्सएप पर नहीं दिख रहा है और आपको Invite का विकल्प दिखाई दे रहा है तो आपको समझ जाना है की जिससे आप Chat करना चाहते है वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता है तो आपको इसका ध्यान रखना चाहिए। 

Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare 

कई बार ऐसा होता है की हमको किसी व्यक्ति को एक ही बार कोई मैसेज भेजना होता है यानी की किसी व्यक्ति का नंबर अगर हमको save नही करना है और बिना नंबर सेव किए अगर आप किसी को व्हाट्सएप पर chat करनी हो तो यह भी बहुत आसान है जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • सर्वप्रथम आपको अपना WhatsApp ओपन करना है।
  • अब आपको किसी भी Chat पर जाना है।
  • अब आपको जिस भी व्यक्ति से Chat करनी है उसका नंबर लिख कर send कर देना है।
  • अब आपके द्वारा भेजा गया नंबर Blue दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आप जब उस पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे आपको Message का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब आप उस नंबर की व्हाट्सएप चैट पर पहुंच जायेंगे और आप उससे बात कर सकते है।

Bina Number Save Kiye Status Kaise Dekhe

कई सारे लोग यह चाहते है की किसी भी व्यक्ति का स्टेटस कैसे देखे बिना नंबर सेव किए हुए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको इसके कई सारे तरीके बताए तो जाते है लेकिन बताए जाने वाले सारे तरीके गलत होते है और आपको उनका इस्तेमाल नही करना चाहिए।

क्योंकि बहुत से लोग किसी App या Website के जरिए ऐसा संभव है ऐसा बताते है और फिर आपका सारा डाटा चोरी कर लेते है तो आपको बता दे की आप ऐसा नही कर सकते है क्योंकि Whatsapp पर इस प्रकार का कोई भी Feature मौजूद नही है।

 तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही उपाय है की आप सामने वाले व्यक्ति का नंबर सेव करें और वह व्यक्ति भी आपका नंबर सेव करें तभी आप उसका स्टेटस देख सकते है। 

Whatsapp Par Long Video Kaise Bheje 

दोस्तों, लगभग हर एक व्हाट्सएप यूजर के सामने यह समस्या आती ही है जिसमे वह व्हाट्सएप पर किसी को भी Long Video नही भेज सकते है तो अगर आप भी व्हाट्सएप पर किसी को लॉन्ग वीडियो send करना चाहते है तो इसका सबसे आसान तरीका Google Drive है, जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • सर्वप्रथम आपको Google Drive ओपन करना है।
  • अब आपको Plus mi Button पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Upload के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जो भी वीडियो send करनी है उसको सिलेक्ट करना है और Upload पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Video Gdrive में अपलोड होने लगेगी।
  • जब आपकी वीडियो अपलोड हो जायेगी, तब आपको Video के थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Manage Access पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रिस्ट्रिक्शन पर जाकर Anyone With Link पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सेव कर देना है।
  • अब आपके सामने कॉपी लिंक का विकल्प दिखाई देगा जिस पर click करे।
  • अब कॉपी लिंक को आपको उस व्यक्ति को भेजना है जिसको आप वह वीडियो भेजना चाहते है।

नोट – इस प्रकार से आप किसी को भी लॉन्ग वीडियो शेयर कर सकते है। 

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment