Web Kya Hota Hai? – Web के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

दोस्तों, Web Kya Hota Hai यह सवाल हर एक इंटरनेट यूजर के मन में जरुर आता है और फिर आज के समय में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और दिन व दिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है जिस वजह से इंटरनेट यूजर्स Web का नाम कहीं न कहीं जरूर सुनते होंगे तो उनके मन में भी सवाल आता है की Web Kya Hota Hai 

अगर आपके मन मे भी ऐसे सवाल आते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की न सिर्फ आप बल्कि हर एक इंटरनेट यूजर Web का इस्तेमाल अपने स्मार्ट डिवाइस में करता है और वेब के लाभ उठाता है, लेकिन लगभग किसी को भी वेब की पूरी जानकारी नहीं होती है, जो की हर एक इंटरनेट यूजर को इसकी जानकारी होनी चाहिए। 

अगर आपको भी लगता है की Internet और Web दोनो एक ही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं की यह दोनो अलग अलग है और दोनो के कार्य भी अलग है, अब आपके मन में भी Web से जुड़े कई सारे सवाल आ रहे होंगे तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है। 

आज हम आपको अपने लेख की सहायता से न सिर्फ Web Kya Hota Hai यह बताएंगे बल्कि इसके साथ में Web से जुड़े अन्य कई जानकारी देंगे जिससे की आप वेब के बारे में अच्छे से जान जायेंगे और अंत में आपको कुछ अनसुनी जानकारी भी बताऊंगा जिसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 

Table Of Contents

WWW Ka Full Form?

Web Kya Hota Hai यह जानने से पहले आपको WWW Full Form के बारे में पता होना चाहिए तो आपको बता दे की web का पूरा नाम World Wide Web होता है, इसके अलावा इसको W3 के नाम से भी जाना जाता है। 

Web Kya Hota Hai?

Web Kya Hota Hai

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वेब एक ऐसा जाल है जो की पूरे इंटरनेट पर फैला हुआ है और साथ में इसके जरिए Web Servers में सुरक्षित और एकत्र सभी वेबसाइट और वेब पेजेस कनेक्ट होते है, और इसी प्रकार अगर web में स्टोर किसी वेबसाइट या वेब पेज को कोई यूजर देखना चाहता है और वह वेबसाइट या वेब पेज को देखने के लिए जब रिक्वेस्ट भेजता है तब WWW इस रिक्वेस्ट को HTTPS के जरिए यूजर के डिवाइस में ट्रांसफर कर देता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर एक वेबसाइट का अपना एक खुद का Url होता है, जिसके जरिए ही हम किसी वेबसाइट को किसी web browser के जरिए आसानी से ढूंढ सकते है, और जितने भी वेबसाइट होती है उनमें किसी न किसी प्रकार का जैसे की text , images , video, audio और GIF जैसी जानकारी एकत्र होती है, जिसको आप आसानी से देख और समझ सकते है। 

Web का इतिहास?

आप यह तो समझ गए होंगे की Web Kya Hota Hai लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इसका इतिहास क्या है तो आपको बता दे की वेब यानी की WWW (World Wide Web) की स्थापना 1989 में Tim Berners-lee के द्वारा की गई थी जो की एक इंग्लिश साइंटिस्ट थे। 

Web और Internet में क्या अंतर है?

जैसा की मेने आपको ऊपर बताया है की कई सारे लोग सोचते है की वेब और इंटरनेट दोनो एक ही होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये दोनो अलग अलग है और web Kya Hota Hai यह तो आप समझ गए होंगे फिर भी मैं आपको आसान भाषा में समझाऊं तो इंटरनेट एक प्रकार का नेटवर्क हाईवे है जिसमे हर एक इंटरनेट यूजर अपने डाटा का आदान प्रदान करता रहता है। 

वहीं पर अगर हम वेब की बात करें तो वर्ल्ड वाइड वेब एक ऐसा जरिया है जिससे हम इंटरनेट एक्सेस कर सकते है और वेब एक सॉफ्टवेयर के रूप में कार्य करता है और वहीं पर इंटरनेट एक हार्डवेयर पर इसके अलावा इन्टरनेट server, Router, tower, Satellite और Bridge का इस्तेमाल करता है और वहीं पर वेब hypertext, text, protocol, webpage और Images का इस्तेमाल करता है।

World Wide Web से जुड़े कुछ शब्द

जैसा की मेने आपको अपने लेख में Web Kya Hota Hai यह बताया है, इसके अंतर्गत मेने कई सारे शब्दों का उपयोग किया है जिसके अर्थ भी आपको जरूर पता होने चाहिए जिससे की आप वेब को और अच्छे से समझ पायेंगे, ये कुछ महत्वपूर्ण शब्द निम्नलिखित है – 

Web Browser

आपको जानकर हैरानी होगी की वेब ब्राउजर के बिना वेब का कोई भी अर्थ नही है क्योंकि एक वेब ब्राउजर ही है जिसके जरिए हम वेब को एक्सेस कर पाते है और वेब ब्राउजर एक software है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसी वेब को एक्सेस करना ही है। 

Web Page 

आपको बता दे की वेब पेज किसी वेब साइट का एक छोटा हिस्सा कहा जा सकता है क्योंकि इसको बनाने में किसी प्रोग्रामिंग भाषा की जरूरत पड़ती है, जिसको हम Hyper Text Markup Language कहते है।  

HTML 

आपने यह शब्द अक्सर सुना होगा तो आपको बता दे की HTML ( Hyper Text Markup Language ) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट बनाने या वेब पेज बनाने में करते है। 

URL

मेने अपने लेख में Url शब्द का उपयोग कई बार किया है और फिर इसका महत्व भी बहुत है तो आपको बता दे की जितने भी वेबसाइट और वेब पेज मौजूद है उन सबका अपना एक अलग एड्रेस होता है जिससे उनको खोजा जा सके और यही एड्रेस url कहलाता है।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment