दोस्तों, कई सारे लोगो का सवाल है की VPN KYA HOTA HAI और फिर आज के समय में लगभग हर कोई ही इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और हर कोई इंटरनेट के इस्तेमाल से अपने बहुत से कार्य करते रहते है और फिर इंटरनेट ने हमारे जीवन को आसान भी बनाया है इसी वजह से इंटरनेट का इस्तेमाल ना सिर्फ हमारे भारत देश में बल्कि संपूर्ण दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
और फिर सभी ने चोरों के बारे में तो सुना ही होगा जो कि अक्सर दूसरों के पैसे और कीमती चीजों को चुराते रहते हैं लेकिन इस बढ़ते इंटरनेट में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से आज के समय में बहुत से ऑनलाइन स्कैम होने लगे हैं जिसके जरिए कई सारे लोगों के पैसे ऑनलाइन चोरी हो रहे हैं।
इसकी मुख्य वजह हमारा नेटवर्क है यानी कि हम जिस भी नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं अगर उस से जुड़ी जानकारी किसी को मिलती है तो वह हमारे डाटा और अन्य ऐसी सामग्रियों को चोरी कर सकता है जो कि हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और फिर चोरों का सबसे पहला उद्देश्य हमारे नेटवर्क को हैक करना ही होता है जिससे वह हमारे नेटवर्क से जुड़ी जानकारी चुरा सके।
इस समस्या के समाधान के लिए सबसे अच्छा उपाय VPN है और फिर आपने VPN का नाम तो जरूर ही सुना होगा क्योंकि बीते कुछ समय में VPN बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है क्योंकि इसके कई सारे लाभ हैं और फिर यह हमारे नेटवर्क को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करता है अगर आपको नहीं पता है कि VPN KYA HOTA HAI तो आज हम आपको अपने लिए की सहायता से VPN KYA HOTA HAI, VPN KAISE KAAM KARTA HAI और VPN KE FAYDE इन सब की जानकारी देने जा रहे हैं।
Table Of Contents
VPN Ka full form?
आपको अगर नही पता है की VPN KYA HOTA HAI तो इसको अच्छे से समझने से पहले आपको VPN FULL FORM के बारे में पता होना चाहिए इसीलिए मैं आपको बता दूं की VPN का FULL FORM ‘VIRTUAL PRIVATE NETWORK’ होता है।
VPN Kya hota hai?
अब आप यह तो समझ गए होंगे की VPN FULL FORM KYA HOTA HAI लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर VPN HOTA KYA HAI तो आपको बता दे की यह हमारे नेटवर्क को सुरक्षित बनाने का कार्य करता है, और यह हम सबके लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है क्योंकि हम सब अपने नेटवर्क में बहुत सारी जानकारी सुरक्षित रखना चाहते है लेकिन इसको सुरक्षित बनाने के लिए सबसे अच्छा उपाय VPN है जो की हमारे असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित बनाता है।
जब हमारा NETWORK, VPN के साथ सुरक्षित होता है तो हम इसके जरिए अपनी लोकेशन और आइडेंटिटी को बहुत आसानी से छुपा सकते है, आप यह कह सकते है की VPN की सहायता से आपके नेटवर्क में मौजूद आपकी सभी जानकारी सिर्फ आप तक ही रहती है और सुरक्षित रहती है।
VPN kaise kaam karta hai?
आज के समय में अगर हमको किसी भी जानकारी के बारे में जानना होता है तो हम सबसे पहले किसी ब्राउजर में जानकर उस जानकारी को सर्च करते है और वह ब्राउजर आपको कई सारी वेबसाइट दिखता है और अगर आप किसी वेबसाइट पर जाते है तो सबसे पहले आपकी जानकारी ISP (INTERNET SERVICE PROVIDER ) के पास चेक होने के लिए जाती है और फिर इसके बाद आपको वेबसाइट के सर्वर के साथ कनेक्ट किया जाता है।
इस प्रोसेस में ISP द्वारा जब आपकी जानकारी को जांचा जाता है और आपको वेबसाइट के सर्वर तक पहुंचाया जाता है तो इस कार्य के बीच में आपकी जानकारी चोरी हो सकती है और यह सबसे बड़ी समस्या थी जिसका सामना हर किसी को करना पड़ता था लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए VPN का अविष्कार हुआ जो की हमारे डाटा को सुरक्षित रखने का कार्य बहुत अच्छे से करता है।
VPN Protocol kya hai?
यह एक ऐसी तकनीकी है जो की VPN का ही एक हिस्सा है और इसका मुख्य कार्य VPN CLIENT और VPN SERVER के बीच में कनेक्शन स्थापित करना है, और इसके जरिए ही जो डाटा का आदान प्रदान होगा वह बिलकुल सुरक्षित रहता है।
VPN Ke fayde?
बीते कुछ वर्षों में VPN की चर्चा बहुत होने लगी है जिस वजह से ज्यादातर लोगो का सवाल होता है की आखिर VPN KYA HOTA HAI जिसका जवाब ऊपर मेने आपको दे दिया है लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की इसका इस्तेमाल इतना क्यों किया जाता है तो आपको बता दे की इसके कई सारे फायदे है जो की हम सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए बहुत लाभकारी है, ये फायदे निम्नलिखित है –
1: PRIVACY
आज के समय में हर वह व्यक्ति जो की इंटरनेट से जुड़ा है उसको प्राइवेसी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि हर कोई अपने जानकारी को सुरक्षित रखना चाहता है इस वजह से ही अगर हम VPN का इस्तेमाल करते है तो आप अपनी सभी पर्सनल जानकारी के साथ साथ अपनी लोकेशन, आइडेंटिटी और IP ADDRESS को सुरक्षित रख पाएंगे।
2: PERFORMANCE
आप जरूर किसी न किसी जानकारी को ढूंढने के लिए ब्राउजर की सहायता लेते होंगे और कभी कभी जब हम किसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे होते है तो हमको इंटरनेट स्लो का अनुभव होता है जिसका मुख्य कारण DATA THROTTLING है, जिससे की हमारा बहुत समय खराब भी हो जाता है लेकिन VPN इस समस्या का समाप्त कर देता है।
3: FREEDOM OF INTERNET
हर वह व्यक्ति जो की इंटरनेट का इस्तेमाल करता है वह चाहता है की इंटरनेट में हर एक कार्य को कर सके तो इसके लिए VPN एक ऐसा वरदान है जो की इंटरनेट पर हर एक कार्य करने की आजादी हमको देता है।