TalkBack Off Kaise Kare 2023? (TalkBack ऑफ कैसे करें)

Spread the love

दोस्तों, Talkback Off Kaise Kare यह सवाल अक्सर Smartphone User द्वारा पूछा जाता है और फिर आज के समय में लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करता ही करता है और फिर हर कोई अपने फोन से किसी न किसी से दिन प्रति दिन में Call तो करते ही है और कई बार जब हम कॉल पर बात करते है तो हमको हमारी आवाज ही वापस सुनाई देने लगती है और सामने वाले व्यक्ति को आवाज बिलकुल भी सुनाई नही देती है, यही वजह से की यह फीचर बहुत ही ज्यादा खराब लगता है।

जरूर से आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और आप भी अपने फोन से कॉल पर बात करते होंगे तो अगर आपको भी कॉल पर आपकी आवाज वापस आती है तो इसका समाधान बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि ऐसे में हम किसी भी व्यक्ति की बात सही से नही सुन पाते है और अगर आपके साथ भी ऐसी ही समस्या है तो जरूर आप भी सोच रहे होंगे की TalkBack Off Kaise Kare??

अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नही है ना ही अब आपको परेशान होने की जरूरत है क्योंकि आज हम आपको अपने लेख में Talkback Off Kaise Kare इसकी जानकारी दूंगा और साथ में Talkback Kya Hota Hai इसकी भी जानकारी देंगे जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे और आप भी Talkback Off करना सीख जायेंगे। 

Table Of Contents

What Is Talkback (TalkBack Kya Hota Hai )

दोस्तों, TalkBack Off Kaise Karte Hai यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की Talkback Kya Hota Hai तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह और कुछ नही बल्कि जब आप किसी से भी कॉल पर बात करते है और आपकी ही आवाज आपको वापस से सुनाई देने लगती है और सामने वाले की आवाज सुनाई नही दे पाती है तो इसको ही हम Talkback कहते है। 

यह एक ऐसी समस्या है, जो की लगभग हर किसी को परेशान करती है और यह समस्या ऐसी है जिसका समाधान हर किसी को नही पता होता है और यही वजह है की अक्सर लोगो द्वारा यह सवाल पूछा जाता है की TalkBack Off Kaise Karte Hai लेकिन अगर आप नीचे बताई गई जानकारी को सही से पढ़ते है तो आप Talkback Off कर पाएंगे। 

Talkback Off Kaise Kare?

TalkBack Off Kaise Kare

अगर आप भी अपने फोन के Talkback ऑप्शन से परेशान हो चुके है और अब आप भी इसको बंद करना चाहते है तो आपको बता दे की यह एक बहुत आसान तरीका है जिससे आप आसानी से Talkback off कर सकते है, इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा, जो चरण निम्नलिखित है –

  • सर्वप्रथम आपको अपने फोन को ऑन करना है।
  • अब आपको Settings पर जाना है।
  • अब आपको वहां पर Talkback ऑप्शन को सर्च करना है।
  • अब आपको उसमे On और Off का विकल्प दिखाई देगा, जिसमे आपको ऑफ कर देना है।
  • अब आप जब भी किसी को कॉल करेंगे तब आपको फिर से यह समस्या नही होगी। 

Talkback Off Karne Ki Shortcut Key Kya Hai 

अगर आप अपने फोन की सेटिंग्स में Talkback के विकल्प को ढूंढ नही पा रहे है या आप TalkBack को और भी ज्यादा आसानी से ऑफ करना चाहते है तो इसका एक और आसान तरीका है, जिससे आप आसानी से अपने फोन के Talkback को बंद कर पाएंगे, यह तरीका और कुछ नही बल्कि सिर्फ और सिर्फ आपको अपने फोन की वॉल्यूम की दोनो बटन को एक साथ 3 से 5 सेकंड पर दवाएं रखना है, जिसके बाद आपके फोन का TalkBack ऑफ हो जाएगा। 

नोट –  आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह तरीका है है एक फोन में काम नहीं करती है तो आपको यह तरीका अपने फोन में try करके देख लेना है और अगर यह तरीका काम कर जाता है तो आप Talkback ऑफ कर पाएंगे नही तो आपको पहले तरीके के जरिए ही टाकवैक ऑफ करनी होगी।

Talkback On Kyu Ho Jata hai 

कई बार ऐसा होता है की अचानक से आपको यह समस्या होने लगती है तब आपके मन में भी यह सवाल आता होगा की TalkBack on कैसे हो गई तो आपको बता दे की जब हम कॉल पर किसी से बात करते है तो कई बार हम वॉल्यूम बटन का ज्यादा उपयोग करते है और ऐसा करने पर ही वॉल्यूम की बटन जब एक साथ प्रेस हो जाती है तब TalkBack on हो जाती है लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आप ऊपर बताए गए तरीके से आसानी से Talkback ऑफ कर पाएंगे। 

TalkBack Ke Fayde Kya Hai 

अब आपके मन में यह सवाल भी जरूर आ रहा होगा की TalkBack जब किसी भी काम का नही होता है और हर कोई इसको ऑफ करना चाहता है तो इस फीचर को बनाया ही क्यों गया है तो आपको जानकारी के लिए बता दे की इस फीचर का मुख्य लाभ अंधे लोगो को मिलता है और इसके जरिए Blind लोग आसानी से किसी भी ऑप्शन को सुनकर उसका उपयोग कर पाते है और यही वजह है को Google ने यह सॉफ्टवेयर फ्री में ब्लाइंड लोगो के लिए बनाया है।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment