Sim Ka Matlab Kya Hota Hai? – SIM कार्ड के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

दोस्तों, हर एक व्यक्ति स्मार्ट फोन का इस्तेमाल तो करता ही है तो ज्यादातर लोगो के मन में Sim Ka Matlab Kya Hota Hai, Sim Ka Full Form और Hindi Meaning Of Sim जैसे सवाल आते रहते है, जिनको जानने के लिए हर एक Sim Card यूजर बहुत उत्सुक है। 

अगर आप भी एक स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है तो आप भी किसी न किसी कंपनी के Sim Card का इस्तेमाल अपने स्मार्ट फोन में करते होंगे जिससे की आप स्मार्ट फोन का लाभ उठा सके क्योंकि एक स्मार्ट फोन एक सिम कार्ड के बिना बिल्कुल अधूरा होता है, जिस वजह से ही हर एक स्मार्ट फोन यूजर अपने स्मार्ट फोन में 1 या उससे अधिक सिम कार्ड यूज करता है।

Sim card का इस्तेमाल आज के दिनो से नही बल्कि कई वर्षो से होता आ रहा है या फिर यूं कहे की जब से बिना तार के फोन आए है तब से ही सिम कार्ड का इस्तेमाल भी शुरू हो चुका था और देखते देखते यह sim अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाती जा रही है, और इन sim card की कई सारी कंपनी है जो की Sim Card की सर्विस देती है। 

अगर आप भी Sim Card का इस्तेमाल करते है तो जरूर आप भी sim card का इस्तेमाल करते होंगे जिस वजह से आपके मन में भी sim card ka matlab kya hota hai यह सवाल जरूर आता होगा जिसकी जानकारी हम आपको अपने लेख में देंगे और साथ में आपको एक सबसे अच्छी sim के बारे में बताएंगे जिससे की आप अपने स्मार्ट फोन को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। 

Table Of Contents

Sim Ka Full Form?

Sim Ka Matlab Kya Hota Hai यह जानने से पहले आपको Sim Ka Full Form क्या होता है यह पता होना चाहिए तो आपको बता दे की Sim का पूरा नाम Subscriber Identity Module ( सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल ) होता है। 

Sim Ka Matlab Kya Hota Hai?

Sim Ka Matlab Kya Hota Hai

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Sim Ka Matlab होता है की Customer Identification Module जिसका कार्य होता है की उपयोगकर्ता की जानकारी को संग्रहित करें यानी की सिम कार्ड अपने उपयोग कर्ता की पहचान, स्थान, मोबाइल नंबर, संपर्क सूचियां, नेटवर्क विवरण और संग्रहित संदेश आदि अपने पास संग्रहित करती है। 

आपको बता दे की कई सारे लोगो को लगता है की एक सिम कार्ड सिर्फ एक प्लास्टिक का टुकड़े से बना होता है लेकिन आपको बता दे की यह एक प्लास्टिक का टुकड़ा तो होता है लेकिन इसके अंदर एक छोटी सी चिप लगी हुई होती है जो की फोन को पढ़ने की क्षमता रखती है। 

Sim कितने प्रकार की होती है? 

आप यह तो समझ गए होगे की Sim Ka Matlab Kya Hota Hai लेकिन अब आपको मैं बता दूं की सिम सिर्फ एक प्रकार की नही होती है बल्कि Sim Card दो प्रकार की होती है जो की निम्नलिखित है – 

1: GSS SIM CARD 

यह एक सिम का ऐसा प्रकार है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, क्योंकि इस प्रकार की सिम की खासियत होती है की यह किसी भी फोन में इस्तेमाल की जा सकती है यानी की इसकी सर्विसेज का इस्तेमाल भी हम किसी भी स्मार्ट फोन में आसानी से कर सकते है। 

2: CDMA SIM CARD 

यह sim card बहुत कम ही इस्तेमाल की जाती है क्योंकि इस प्रकार की सिम का इस्तेमाल हम सिर्फ किसी निश्चित एक ही फोन में कर सकते है, जिस वजह से इसका इस्तेमाल ज्यादा नही होता है, और जब आप अपने स्मार्ट फोन को खरीदते है तो उसके साथ में ही आपको उस कंपनी की सिम भी दी जाती है इसको आप निकाल तो आसानी से सकते है लेकिन इसका इस्तेमाल आप किसी और स्मार्ट फोन में नही कर सकते है। 

Sim का इतिहास?

आपको बता दे की दुनिया की हो पहली सिम थी उसका अविष्कार 1991 में Giesecke और Devrient ने किया था, इनकी कंपनी का नाम म्यूनिख स्मार्ट कार्ड निर्माता था। इस कंपनी के द्वारा अपनी पहली 300 सिम फिनिश वायरलेस नेटवर्क के ऑपरेटर Radiolinja को बेचे थे, लेकिन अब बहुत से sim card बाजार में मौजूद है जो की सिम कार्ड की पूरी सेवाए देती है, और फिर वर्तमान में हर एक व्यक्ति Sim Card का इस्तेमाल करता है। 

Prepaid Sim Card Kya Hota Hai?

यह एक सामान्य सिम ही होती है लेकिन इसमें अगर आपको sim की सभी सर्विसेस चाहिए होगी तो आपको अपनी sim में पहले ही रिचार्ज कराना होगा जिसके बाद ही आप sim की सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

Postpaid Sim Card Kya Hota Hai?

यह भी एक सामान्य सिम ही होती है लेकिन यह प्रीपेड से अलग होती है क्योंकि इसमें जब आप सिम की सभी सर्विसेस का इस्तेमाल करते है तो जितना इस्तेमाल आपके जरिए किया जाता उस आधार पर आपको आखिर में उसका भुगतान करना होता है। 

SIM ICCID NUMBER KYA HOTA HAI?

आपने कुछ सिम यूजर्स के जरिए ICCID नंबर के बारे में सुना होगा तो आपको बता दे की यह एक ऐसा नंबर है जो की आपकी sim के ऊपर ही दर्ज होता है और इस नंबर के जरिए हम सिम किसके नाम पर रजिस्टर है, इस का इस्तेमाल किस जगह पर हो रहा है और इसके नेटवर्क में क्या चल रहा है जैसी जानकारी को पता किया जा सकता है।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment