PNG Kya Hota Hai? – PNG के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

दोस्तों, कई सारे इंटरनेट यूजर्स का सवाल रहता है की PNG KYA HOTA HAI और फिर आज के इस बदलते समय में लगभग हर कोई इंटरनेट से जुड़ चुका है और इंटरनेट के उपयोग से अपने कई सारे कार्यों को आसानी से कर रहा है, इंटरनेट के उपयोग की वजह से ही इंटरनेट यूजर्स की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है, और फिर इंटरनेट ने हमारे जीवन में बहुत सरल बना दिया है। 

अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते होंगे तो जरूर आपने PNG का नाम सुना होगा क्योंकि आज के इस समय में कई सारे लोग है जो की किसी न किसी इमेज को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल अपने कार्यों में करते है, और फिर अगर हम इमेजेस का इस्तेमाल लगभग हर एक सोशल मीडिया में करते ही है। 

इसी प्रकार से वर्तमान के समय में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध नाम PNG का ही हो रहा है क्योंकि यह एक विशेष प्रकार की इमेज होती है, जिससे की हम अपनी किसी भी इमेज और बेहतर से और भी ज्यादा बेहतर बना सकते है, जिस वजह से लगभग सभी लोग PNG का इस्तेमाल अपने छोटे से कामों से लेकर बड़े बड़े कार्यों में भी कर रहे है। 

अब आपके मन में भी PNG से जुड़े PNG FULL FORM, PNG KYA HOTA HAI और PNG KAISE BANAYE जैसे सवाल आते होंगे जिनका जवाब आज हम आपको अपने लेख में देंगे और आपको इससे जुड़ी हर एक जानकारी प्रदान करने के कोशिश भी करेंगे। 

Table Of Contents

PNG Ka Full Form?

PNG KYA HOTA HAI, यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहोगे की PNG FULL FORM तो आपकी जानकारी एक लिए बता दे की PNG का पूरा नाम PORTABLE NETWORK GRAPHIC होता है, लेकिन PNG के इस पूरे नाम को लगभग कोई भी नही लेता है क्योंकि इसका शॉर्ट नेम ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है इसीलिए आपने भी सिर्फ PNG शब्द ही सुना होगा। 

PNG Kya Hota Hai?

PNG Kya Hota Hai

अब PNG FULL FORM जानने के बाद एक सबसे बड़ा सवाल आता है की आखिर PNG KYA HOTA HAI तो आपको बता दे की यह एक इमेज ही होती है लेकिन आपको बता दे की जिस प्रकार से इमेज के कई प्रकार होते है उसी प्रकार से PNG भी इमेज का ही एक प्रकार है।

जिस प्रकार से JPEG भी एक इमेज का प्रकार है, उसी प्रकार से PNG भी इमेज का ही एक प्रकार है, और इसकी भी कुछ खासियत होती है जिस वजह से सबसे ज्यादा इमेज के इस फॉर्मेट का ही इस्तेमाल होता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक प्रकार का Raster Graphics Image Format होता है, जिसका एक्सटेंशन .png होता है और यह फॉर्मेट lossless data compression पर ही कार्य करता है। 

इसका इस्तेमाल इतना ज्यादा सिर्फ इसीलिए ही होता है क्योंकि यह एक ऐसी इमेज होती है, जिसका बैकग्राउंड ट्रांसपेरेंट होता है, जिस वजह से अगर हम किसी इमेज या किसी अन्य बैकग्राउंड के ऊपर PNG image का इस्तेमाल करते है, तो यह इमेज उस बैकग्राउंड में पूरी तरह से सेट हो जाती है और उस बैकग्राउंड का ही एक हिस्सा बन जाती है। 

PNG IMAGE कैसी होती है?

आप यह तो समझ गए होंगे की PNG KYA HOTA HAI लेकिन अब आप यह भी सोच रहे होंगे की आखिर png image की पहचान कैसे करें तो आपने इंटरनेट के ऊपर कई तरह की इमेज देखी होगी और इन सभी इमेज का कोई ना कोई फॉर्मेट होता है, उसी प्रकार से अगर हम किसी इमेज की पहचान png के रूप में करनी होगी तो जब आप किसी png इमेज को देखेंगे तो आपको उसका बैकग्राउड ट्रांसपेरेंट दिखाई देगी। 

यदि आपके फोन या कंप्यूटर में आपको png image की पहचान करनी है तो आपको इसके एक्सटेंशन को देखना होगा और अगर किसी इमेज का एक्सटेंशन .png है तो आप समझ जाइए की यह एक PNG image है। 

PNG इमेज के फायदें?

अब आप PNG KYA HOTA HAI और इसके बारे में तो जान गए होंगे लेकिन इस प्रकार की इमेज के इतने ज्यादा प्रयोग की वजह से आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की पीएनजी के कितने फायदे है तो आपको बता दे की पीएनजी के कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है – 

1: ट्रांसपेरेंट

अगर इस इमेज के फायदे की बात करें तो इसका सबसे अच्छा और सबसे बड़ा फायदे इसका ट्रांसपेरेंट होना ही है क्योंकि एक png image का बैकग्राऊड पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होता है, जिस वजह से यह किसी भी बैकग्राउंड के साथ अच्छे से कनेक्ट हो जाती है और किसी भी बैकग्राउंड से जुड़ कर उस बैकग्राउंड का ही एक हिस्सा लगने लगती है। 

2: Editing

अब जब इस इमेज के इतने ज्यादा फायदे है तो इस तरह की इमेज का सबसे ज्यादा प्रयोग अगर कोई करता है तो वह एक फोटो या वीडियो एडिटर ही होता है क्योंकि उनको अपनी एडिटिंग के लिए तरह तरह की इमेज की जरूरत होती है, जिससे की वह अपनी फोटो या वीडियो के ऊपर किसी अन्य png इमेज को लगाकर अपनी फोटो या वीडियो को और अच्छा दिखा सके।

3: आइकॉन और लोगो 

जब बात किसी png image की आती है तो इसका इस्तेमाल किसी आइकॉन या लोगो बनाने में करते है क्योंकि यह इमेज फॉर्मेट किसी भी लोगो और आइकॉन को और ज्यादा उभर कर दिखाने में मदद करती है। 

PNG Image Kaise Banaye?

आप PNG KYA HOTA HAI यह तो बहुत अच्छे से समझ गए होंगे और इसके फायदों को देखकर जरूर आप भी यह सोच रहे होंगे की हम किस प्रकार से किसी इमेज को png में बदल सकते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान में एक या दो नहीं बल्कि कई सारे ऐप्स और वेबसाइट इंटरनेट में मौजूद है जो की किसी भी इमेज फॉर्मेट को आसानी से और कुछ समय ने ही PNG में बदल सकते है, जैसे की 

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment