Phone Ko Update Kaise Kare 2023? (फोन को अपडेट कैसे करते है)

Spread the love

दोस्तों, Phone Ko Update Kaise Kare यह सवाल बहुत से Users के द्वारा पूछा जाता है, और फिर आज के समय में लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल अपने दिन प्रति दिन के कार्यों के लिए करता ही है और फिर मनोरंजन का एक सबसे बड़ा साधन भी यही है जिस वजह से Phone का इस्तेमाल किया जाता है और जरूर से आप भी Phone का इस्तेमाल करते होंगे। 

वैसे तो Phone Ko Update Kaise Kare यह सवाल कोई भी पुराना यूजर नही पूछता है क्योंकि हर एक पुराना यूजर इसके बारे में अच्छे से जानता ही होगा लेकिन अगर आप एक नए यूजर है और आप फोन का इस्तेमाल करते है और साथ में अगर आपका Phone Hang करता है या slow चलता है तो जरूर से आपको अपने Phone Ko Update करके रखना चाहिए जिससे की आप अपने फोन का सही से और आसानी से इस्तेमाल कर सके। 

कई सारे लोग है जो की काफी समय से Phone का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन वह अपने Phone को Update ही नही करते जिसके बाद उनका फोन धीरे धीरे अंदर से खराब होने लगता है यानी की फोन स्लो वर्क करने लगता है और उसकी बैटरी में भी फर्क दिखाई देने लगता है, इसी वजह से अक्सर नए फोन यूजर को यह सलाह दी जाती है की वह अपने फोन को हमेशा अपडेटेड रखे। 

अब अगर आप भी Phone Ko Update नही कर पाते है तो आप भी सोच रहे होंगे की Phone Ko Update Kaise Kare तो आपको बता दे की इसका तरीका बहुत आसान है और आप भी अपने फोन को आसानी से अपडेट कर पाएंगे, और अब आपको ज्यादा परेशान होने की भी कोई जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको अपने लेख में इसकी पूरी जानकारी दूंगा जिससे की आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे।

Table Of Contents

Phone Software Update Kya Hota Hai 

कई सारे लोगो के मन में यह भ्रम होता है की फोन को अपडेट करना और फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करना दोनो ही अलग होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह दोनो एक ही बात है और हम जब भी फोन को अपडेट करने की बात करते है तो इसका मतलब फोन के सॉफ्टवेयर को ही अपडेट करना होता है।

जो की हमारे फोन की परफॉर्मेंस को बहुत अच्छा बना देता है और कई सारे लोगो का प्रश्न होता है की फोन अपडेट क्या होता है तो आपको बता दे की इसका मतलब यह होता है की जब Phone में कंपनी द्वारा डाला गया सॉफ्टवेयर पुराना हो जाता है या उसमे कुछ कमी होती है तब कंपनी उसमे कुछ अपडेट लेकर आती है जिससे की पुरानी सभी कमियों को दूर किया जा सके और इस कंपनी के अपडेट को ही हम Phone Update के रूप के जानते है।

Phone Ko Update Kaise Kare?

Phone Ko Update Kaise Kare

अगर आप भी काफी समय से अपने फोन का इस्तेमाल तो कर रहे है लेकिन फोन को अपडेट नहीं कर रहे है तो इसके लिए आपको कुछ चरणो का पालन करना होगा जिससे की आप अपने फोन के अपडेट कर पाएंगे, ये चरण निम्नलिखित है –

  • सर्वप्रथम आपको अपने फोन को ओपन करना है।
  • अब आपको अपने Phone की Setting को ओपन करना है।
  • अब आपको उसमे से Software Update, About Phone या System में से कोई एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमे क्लिक करें।
  • अब आपके सामने लेटेस्ट वर्जन की जानकारी आयेगी और उसमे आपको नीचे Check Update का विकल्प भी दिखाई देगा, जिसमे क्लिक करें।
  • अब आप जब Check Update करेंगे तो अगर आपके Phone का कोई Update आया होगा तो आपके सामने Update Now का विकल्प आएगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Update start हो जायेगा जिसमे आपको Background Uodate का विकल्प भी देखने को मिलता है, जिस पर क्लिक करने से आप अपने फोन को अपडेट करते करते अपने फोन के अन्य एप्स का इस्तेमाल भी कर सकते है।
  • अब जब आपके फोन का अपडेट पूरा होगा तब आपके सामने Install का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपका Phone Restart होगा तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है।
  • अब आपके Phone का Update Install होने लगेगा, जिसमे आपके सभी एप्स और सभी सिस्टम अपडेट हो जायेंगे।
  • अब आप अपने फोन को अपने पासवर्ड के जरिए ओपन करके अपने फोन का इस्तेमाल फिर से वैसे ही कर सकते है। 

नोट – आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर एक फोन की सेटिंग्स अलग अलग होती है यानी की किसी किसी फोन की सेटिंग के आखिरी में Update से जुड़ा कोई विकल्प दिखाई देता और किसी भी पहले तो किसी में मध्य में तो उसको आपको खुद से खोजना होगा और फिर आपको बताए गए चरणों का पालन करना होगा जिसके बाद आप भी अपने Phone Ko Update कर पाएंगे। 

Phone Ko Update Karne Ke Fayde

कई सारे लोग अपने फोन को अपडेट नहीं करते है जिससे उनको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और अगर आप अपने फोन को अपडेट कर लेते है तो आपको कई सारे फायदे होते है, जो की निम्नलिखित है –

  • आप अपने फोन की बैटरी परफॉर्मेंस को बेहतर बना पाएंगे।
  • आप अपने फोन को आसानी से या बिना hang के चला पाएंगे।
  • आप अपने फोन के नए फीचर्स का लाभ ले सकते है। 
  • आप अपने फोन की सिक्रूटी को बढ़ा सकते है। 

Phone Update Karne Se Pehle Kya kare 

जब आप अपने फोन को अपडेट करने के बारे में सोच रहे हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान फोन अपडेट करने से पहले रखना चाहिए जिससे की आप अपने फोन को सही से और सुरक्षित अपडेट कर पाएंगे, इसके लिए जरूरी बाते निम्नलिखित है –

  • आपको अपने फोन को अच्छे से चार्ज कर लेना है और कोशिश करनी है की आपके फोन की बैटरी फोन अपडेट करने से पहले 60 % से अधिक हो। 
  • आपको ध्यान रहे की आप अपने फोन के अपडेट को जानकारी को अच्छे से पढ़ ले जिसमे आपको सब कुछ बताते है और कभी कभी ऐसा होता है की कुछ बड़े अपडेट में आपके फोन का डाटा भी चला जाता है तो आपको Back Up लेकर रखना चाहिए।
  • आप जब भी अपने फोन को अपडेट करें तो आपके पास अपडेट में बताए गए इंटरनेट जितना इंटरनेट आपके फोन में होना चाहिए या फिर आप वाईफाई का इस्तेमाल करे, जिससे की बिना रुके आप अपने फोन को अपडेट कर पाएंगे।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment