OTG Kya Hota Hai? – OTG के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

दोस्तों, आपके मन में OTG KYA HOTA HAI यह सवाल जरूर आया होगा क्योंकि वर्तमान में इसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है और फिर इसके बहुत से फायदे भी है जिस वजह से OTG की लोकप्रियता भी बढ़ती ही जा रही है, OTG Device बहुत पहले समय से बाजार में मौजूद है और क्या भी इस डिवाइस की जगह कोई नही ले पाया है। 

जब से Android ने बाजार में अपने कदम रखे है उसके कुछ समय के बाद ही OTG ने भी बाजार में आकर सबको हैरान कर दिया और फिर देखते देखते ही सब इसका इस्तेमाल करने लग गए और वर्तमान में भी इसके बहुत से उपयोगकर्ता है जो की हर रोज इसका उपयोग करके लाभ उठा रहे है। 

आपके पास भी जरूर स्मार्टफोन होगा और आपने अक्सर किसी न किसी को OTG का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा तो आपने भी यह सोचा होगा की OTG KYA HOTA HAI और OTG KA ISTEMAL KIS LIYE HOTA HAI और इससे जुड़े कई सारे सवाल आपके मन में आते होंगे। 

अगर आपके मन में भी OTG से जुड़े सवाल है तो आज हम आपको OTG KYA HOTA HAI और इससे जुड़ी हर एक जानकारी आपके साथ साझा करेंगे जिससे आपके मन में OTG से जुड़े सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे। 

OTG Kya Hota Hai

Table Of Contents

OTG Ka Full Form?

कई सारे लोगो का सवाल होता है की OTG KYA HOTA HAI तो उससे पहले आपको OTG FULL FORM के बारे में पता होना चाहिए तो आपको बता दे की OTG का फुल फॉर्म On The Go है, जिसको शॉर्ट में हम OTG कहकर पुकारते है और यही शब्द प्रसिद्ध भी हो गया। 

OTG KYA HOTA HAI?

ये एक ऐसा Device है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल के बीच इंटरैक्ट करने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से हम अपने मोबाइल को हर उस डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते है जो की USB से ही कनेक्ट होता है, जैसे की अगर हमको अपने मोबाइल फोन में Pen-drive कनेक्ट करनी हो तो आप OTG के इस्तेमाल से यह कार्य बहुत आसानी से कर सकते है। 

OTG KI CONNECTIVITY?

आप यह तो समझ गए होंगे की OTG KYA HOTA HAI लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की यह किस किस फोन में कनेक्ट हो सकता है तो आपको बता दे की लगभग OTG सभी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है लेकिन ANDROID VERSION 3.1 से पहले के versions के साथ OTG कनेक्ट नही होता है। 

इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन के पैकेज को देख सकते है जिसमे आपको यह बता दिया जायेगा की OTG आपके फोन में कनेक्ट होता है या नही इसके साथ साथ आप Google में जाकर यह जांच कर सकते है की आपका फोन OTG को सपोर्ट करता है या नही। 

OTG का इस्तेमाल SMARTPHONE में कैसे कर सकते है?

अगर आपको OTG का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में करना है तो सबसे पहले आपको अपनी जरूरत के हिसाब से एक OTG खरीदनी है जिसको आप बहुत आसानी से ऑनलाइन या फिर किसी Electronic Store से खरीद सकते है। 

इसके बाद आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में OTG को लगाना है और OTG के दूसरी तरफ आप USB CABLE को अटैच कर दे इसके अलावा आप बहुत आसानी से अपने फोन और लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते है या आप पैंड्रिव और स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकते है। 

OTG के फायदे?

अब आप यह तो समझ गए होंगे की OTG KYA HOTA HAI और अब आप यह भी सोच रहे होंगे की इसका इस्तेमाल इतना ज्यादा क्यों होता है तो आपको बता दे की इसके बहुत से फायदे है जो की निम्नलिखित है – 

1: CHARGING

अगर आप OTG का इस्तेमाल करते है तो आप चार्जिंग की परेशानी से बच सकते है, क्योंकि इसकी सहायता से अगर आप अपने स्मार्टफोन को किसी अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट करते है तो आप बहुत आसानी से अपने स्मार्टफोन की चार्जिंग कर सकते है। 

2: GAME CONTROLLER

आज के समय में GAMES बहुत ज्यादा खेले जाते है और ज्यादातर को स्मार्टफोन में गेम खेलना नही पसंद होता है ऐसे में अगर आप Game Controller का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप OTG के इस्तेमाल से GAME CONTROLLER का लाभ उठा सकते है। 

3: CONNECT TO CAMERA

अगर आपके पास कोई कैमरा है जिसमे आप फोटो और विडियोज क्लिक करते है तो आपको भी कैमरा के फोटो को अपने स्मार्टफोन में ट्रांसफर करना चाहते होंगे इसके लिए आप OTG का इस्तेमाल करके यह कार्य बहुत आसानी से कर सकते है। 

4: CONNECT TO HARD DISK 

आप अगर अपने फोन के साथ PORTABLE HARD DISK को कनेक्ट करना चाहते है तो आप OTG की सहायता से HARD DISK को बहुत आसानी से कनेक्ट कर सकते है। 

5: CONNECT TO LAN CABLE 

बहुत सारे लोगो को OTG का ये फायदा नही पता है लेकिन आपको मैं बता दूं की आप OTG की सहायता से LAN CABLE को आसानी से CONNECT कर सकते है और अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

6: CONNECT TO MICROPHONE

कई बार ऐसा होता है की हमारे फोन का माइक्रोफोन इतना अच्छा नहीं होता है और अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप भी एक प्रोफेशनल माइक्रोफोन को अपने स्मार्टफोन के साथ OTG की सहायता से कनेक्ट कर सकते है। 

7: CONNECT TO ALL USB DEVICES

आपको बता दे की अगर आपको किसी भी USB DEVICES जैसे की USB KEYBOARD या USB MOUSE को आसानी से अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते है। 

ओटीजी कितने रुपए का आता है?

यह सवाल आपके मन में भी जरूर आया होगा की OTG कितने रुपए का आता है तो आपको बता दे की यह बहुत ज्यादा महंगी नही आती है बल्कि इसके फायदों को देखते हुए इसकी कीमत बहुत कम है यानी की आप इसको लगभग 60 रुपए में बहुत आसानी से खरीद सकते हो।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment