दोस्तों, आज के समय में अगर किसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास हो रहा है तो वो है Technology और फिर लगभग हर कोई टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है जैसे की भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत किया जाता है क्योंकि लगभग हर व्यक्ति ही इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और इंटरनेट का लाभ उठा रहे है।
जब भी कभी Technology की बात होती है तो तब ज्यादातर लोगो के मन में यह सवाल आता है की Digital Kya Hota Hai क्योंकि आपने भी जरूर लोगो को Digital शब्द का प्रयोग करते हुए सुना होगा और फिर इस शब्द का उपयोग वर्तमान में बहुत होने भी लगा है, इस वजह से आपको भी इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
आज के इस बढ़ते युग में हम पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो चुके है क्योंकि यह हमारे जीवन को बहुत आसान बना देती है और इसके जरिए हम अपने बहुत से कार्यों को आसानी से कर सकते है और फिर देखते देखते ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है और आगे भी हो रहा है।
अगर आपके मन में भी यह सवाल है की Digital Kya Hota Hai तो आज हम आपको अपने लेख की सहायता से DIGITAL KYA HOTA HAI से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे जिससे आपके मन के सारे सवाल भी समाप्त हो जायेंगे।
Table Of Contents
Digital Kya Hota Hai?
आपको बता दे की इलेक्ट्रोनिक का ही एक भाड़ DIGITAL है, जिसमे विद्युत संकेत होते है जो की अंकीय रूप में होते है अब आप सोच रहे होंगे की अंकिय रूप में कौन कौन से अंक आयेंगे तो आपको बता दे की इसके अंतर्गत कई सारे अंक आयेंगे लेकिन मुख्य रूप से बाइनरी नंबर का उपयोग होता है और अगर हम इसके उदाहरण की बात करें तो शून्य और एक, ऑन और ऑफ, हाँ और नहीं, लो और हाई आदि।
अगर हम इसको एक आसान भाषा में समझे तो आपको बता दे की हम मनुष्यों के द्वारा निर्मित एक ऐसी तकनीकी जो की हम मनुष्यों द्वारा बनाया गया है लेकिन यह डिजिटल यंत्र हम से भी ज्यादा तेजी से कार्य करने को क्षमता रखते है जिस वजह से आगे भी डिजिटल यंत्र और डिजिटल का विकास होता आ रहा है।
Digital के प्रकार? (Digital ke prakar)
आप Digital Kya Hota Hai यह तो समझ गए होंगे की लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की डिजिटल के प्रकार कौन कौन से होते है तो आपको बता दे की डिजिटल के अंतर्गत कई सारी चीज़े आती है जिसका अर्थ होता है की वह हर कुछ जो की डिजिटल रूप में हो और डिजिटल के जरिए ही कार्य करें अगर हम इसके कुछ उदाहरण की बात करें तो इसके उदाहरण कुछ इस प्रकार है –
आपको बता दे की डिजिटल होने का और डिजिटल का सबसे लाभकारी प्रकार Digital Payment है क्योंकि इसके जरिए हम कहीं भी, कभी भी और किसी को भी आसानी से सिर्फ 1 मिनट में पैसे भेज सकते है और पा सकते है, इसकी जरूरत सबसे ज्यादा लॉकडाउन में थी क्योंकि उस समय में पैसों में लेन देन से सबसे ज्यादा कोरोना फेल रहा था जिसमे Digital Payment ने लोगो की बहुत मदद की है।
आपको मार्केटिंग के बारे में तो पता ही होगा और आपको Digital Kya Hota Hai इसके बारे में मेने आपको बता दिया है तो जब हम किसी की भी मार्केटिंग को डिजिटल तरीके से करते है तो उसको ही हक Digital Marketing कहते है, इसका उपयोग वर्तमान में बहुत बढ़ गया है और साथ में आपको बता दे की जो आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है उसको हम Digital Marketing कह सकते है।
3: Digital Education
इसका निर्माण Digital और Education शब्द से मिलकर हुआ है, जिसका अर्थ होता है की शिक्षा प्राप्त करने के लिए जब हम डिजिटल तरीके का उपयोग करते है तो उसको ही Digital Education कहते है और इसका उपयोग सबसे ज्यादा लॉकडाउन में हुआ जब सारे स्कूल्स और कॉलेज बंद थे।
Digitally होने के फायदे?
आज के समय में कुछ योजनाएं भी सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिनमे से एक नाम Digital India का है क्योंकि डिजिटल होने के बहुत से फायदे है और सरकार भी यह चाहती है की भारत का हर एक नागरिक डिजिटल दुनिया से जुड़े और इसके फायदे उठाए तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहे होंगे की Digital होने के फायदे क्या होते है तो इसके फायदे निम्नलिखित है –
- डिजिटल होने से हम हर उस यंत्र का इस्तेमाल कर सकते है जो की डिजिटल रूप में निर्मित है।
- डिजिटली होने से हम अपने बहुत से समय को बचा सकते है।
- डिजीटली होने से हर कार्य को आसानी से किया जा सकता है।
- डिजीटली बनने से हम घर बैठे ही अपने लगभग सभी कार्य कर सकते है।
- डिजीटली होने से हम अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बचा सकते है।
Digitally होने के नुकसान?
आपको Digital Kya Hota Hai इसके बारे में तो पता चल गया होगा और अभी मेने आपको डिजिटल होने के फायदों के बारे में भी बताया है और आपको यह तो पता ही होगा की जिसके भी फायदे होते है उसके कुछ नुकसान भी होते है और इस प्रकार ही डिजिटल होने के नुकसान निम्नलिखित है –
- डिजिटल से जुड़ना बहुत लाभकारी है लेकिन इसकी लत लगने से हम अपने समय को बर्बाद करने लगते है।
- डिजिटल होने से हम कई सारे गलत कार्यों से जुड़ सकते है।
- डिजिटल होने से अगर हमने सावधानी नही रखी तो हमारी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है।
- डिजिटल बहुत से स्कैम होने लगे है जिसकी चपेट में हम और आप आ सकते है।