Data Science Kya Hota Hai? – Data Science के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

दोस्तों, आज के समय में हर एक कार्य इंटरनेट यानी की ऑनलाइन होने लगा है और फिर इसके इस्तेमाल से हम अपने जीवन को आसान बना सकते है और इसी वजह से ही इंटरनेट का अविष्कार भी हुआ था, इसके अविष्कार के बाद से ही देखते देखते इसके यूजर्स की संख्या बहुत बढ़ गई और वर्तमान में भी इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। 

इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग हर एक व्यक्ति कर रहा है चाहे वह किसी भी उम्र का हो क्योंकि इंटरनेट एक ऐसी तकनीकी है जिसने हर एक की जिंदगी को सरल बनाया है जिस वजह से इसका इस्तेमाल भी बहुत होता है लेकिन इसकी आदत भी बहुत से लोगो को पड़ चुकी है। 

जब कोई व्यक्ति इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करता है तो वह कभी कभी बिना जांच के ही अपनी जानकारी दूसरो के साथ सांझा कर लेता है जिस वजह से उसका डाटा चोरी होने लगता है और फिर आपने अक्सर यह भी सुना होगा की किसी कंपनी का डाटा चोरी हो गया। 

डाटा चोरी होने की खबरों को सुनकर जरूर आपके मन में भी डाटा क्या होता है ? Data Science Kya Hota Hai जैसे सवाल आते होंगे जिस वजह से ही आज हम आपको अपने लेख में Data Science Kya Hota Hai के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे।

Table Of Contents

Data Science Meaning In Hindi?

आप भी अगर एक इंटरनेट यूजर है तो जरूर आपने भी YouTube और Google जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया होगा तो आपके साथ भी यह होता होगा की इस तरह से आप किसी प्लेटफार्म में सर्च करते है तो उस तरह के टॉपिक्स से जुड़े अन्य टॉपिक्स भी आपको रिकमेंड करना शुरू हो जाते है इसके पीछे की मुख्य वजह Data Science ही है, जिससे की यह संभव हो पा रहा है और सही कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने में Data Science का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। 

Data Science Kya Hota Hai?

Data Science Kya Hota Hai

आपको बता दे की Data Science एक ऐसा विज्ञान है, जिसमे डाटा को समझा और पढ़ा जाता है जिसके बाद मौजूद डाटा से मुख्य जानकारी को निकाला जाता है और अपने काम के डाटा को सुरक्षित कर लिया जाता है जिसका इस्तेमाल अन्य तरह तरह के कार्यों में होता है। 

आपको बता दे की जब किसी डाटा का इस्तेमाल अपने कार्यों में किया जाता है उससे पहले डाटा को कई सारे चरणों से गुजरना पड़ता है, इसके लिए कई सारे प्रोसेस जैसे की Algorithms, Systems और Scientific Methods का उपयोग होता है जिसके बाद एक मुख्य डाटा प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल हम अपने कई कार्यों जैसे की मार्केटिंग में कर सकते है। 

Data Science के उपयोग?

आपको बता दे की इसका उपयोग बहुत होता है क्योंकि इसके कई सारे लाभ है जो की निम्नलिखित है – 

  • पूरे विश्व ने सुप्रसिद्ध प्लेटफार्म Netflix, Amazon, YouTube, Facebook, Google जैसे प्लेटफार्म ने कंटेंट के सुझाव देने में इसका मुख्य उपयोग होता है।
  • आज के समय में Driverless Cars को बनाने में ही Data Science का बहुत बड़ा हाथ होता है।
  • कई प्रकार की ऑटोमैटिक मशीनों में Data Science का मुख्य उपयोग होता है। 
  • Google Assistant, Siri और Alexa जैसे Speech Recognition System में Data Science का उपयोग किया जाता है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी की इसका उपयोग आकाशवाणी में भी किया जाता है। 

Data Scientist Kaun Hota Hai?

आप Data Science Kya Hota Hai यह तो समझ गए होंगे लेकिन आपने अक्सर Data Scientist का नाम भी सुना होगा तो आपको बता दे की Data Scientist एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसके पास Data Engineering, Mathematics, Social Science, Networking, Technology, Programming और Machine Learning जैसी और कई स्किल्स होती है। 

आपको बता दे की Data Science के लिए एक बेहतर Data Scientist की जरूरत होती है क्योंकि एक Data Scientist ही होता है जिसको किसी डाटा को समझने, उससे काम के डाटा को निकालने और डाटा का इस्तेमाल करने जैसे कठिन कार्यों की अच्छे से जानकारी होती है, यहीं वजह है बड़ी बड़ी कंपनियां मार्केटिंग करने के लिए एक बेहतर Data Scientist को ढूंढती है। 

Data Scientist Kaise Bane?

आप Data Science Kya Hota Hai यह तो समझ गए होंगे लेकिन अब आपके मन में यह भी सवाल होगा की एक अच्छे Data Scientist Kaise Bane तो आपको भी अगर Data Scientist बनना है तो आपको कुछ चरणों को पूरा करना होगा जो की निम्नलिखित हैं – 

1: ग्रेजुएशन 

सर्वप्रथम आपको किसी कंप्यूटर साइंस से जुड़े कोर्स या ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करनी होगी, जब आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी करेंगे तो आपको ध्यान रखना है की आप engineering, IT, Math या अन्य विज्ञान संबंधी विषय होने चाहिए। 

2: सर्टिफिकेट 

अब आपको Data Science से जुड़ा कोई कार्य ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा और एक सर्टिफिकेट हासिल करना होगा, इसकी सहायता से आप अपने कौशल को बढ़ा सकते है और आप एक अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते है। 

3: पोर्टफोलियो 

अब आपको अपना एक बहुत अच्छा पोर्टफोलियो बनाना होगा जिसमे आपको अपना अनुभव, ज्ञान और कौशल की जानकारी बहुत अच्छे तरीके से देनी है जिससे की आपको भी एक अच्छी नौकरी मिल सके। 

4: पोस्ट ग्रेजुएशन 

अब आपको अपनी शिक्षा को और बढ़ाना होगा और आपको डाटा साइंस या कंप्यूटर साइंस से जुड़े विषयों से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहिए। 

5: उपाधि 

अब आपको अंत में एक उपाधि लेनी होगी जिसमे मुख्य डॉक्टरेट की उपाधि है, जिसको आपको हासिल करनी चाहिए जिसके जरिए आप एक मुख्य डाटा साइंटिस्ट बन सकते है। 

Data Scientist Salary?

आपको बता दे की अगर आप एक Data Scientist बन जाते है, तो शुरुवाती समय में आपको 6 से 10 लाख रुपए की सैलरी मिल सकती है और जैसे जैसे आपको अनुभव होता जायेगा उस हिसाब से आपकी सैलरी में बढ़ती जायेगी और आपको बता दे आने वाले समय में Data Scientist का बहुत अच्छा भविष्य होने वाला है, इस तरह से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

Read Also –


Spread the love

1 thought on “Data Science Kya Hota Hai? – Data Science के बारे में पूरी जानकारी 2023”

  1. Heya i’m for the first time here. I came across this board and I find It truly useful & it
    helped me out much. I hope to give something back and help others like you helped me.

    Reply

Leave a Comment