Chat Kya Hota Hai? – Chatting के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

दोस्तों, कई सारे लोग सोचते है की Chat Kya Hota Hai और फिर आज के समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है चाहे वह किसी भी उम्र का हो क्योंकि इसकी सहायता से हम अपने कार्यों को बहुत आसानी से कर सकते है और इसके फायदों की वजह से ही आज के समय के सभी इंटरनेट से जुड़े हुए है और इसका लुप्त उठा रहे है। 

पहले के समय और आज के समय में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वह है बात चीत करने का तरीका क्योंकि पहले के समय में अगर किसी व्यक्ति को किसी अन्य से बात करनी होती थी तब वह या तो उससे मिलकर अपनी बात पूरी करता था फिर कबूतर के जरिए जानकारी का आदान प्रदान होता था। 

इसके बाद समय बीता और फिर चिट्ठी की शुरवात हुई और इसने जानकारी के आदान प्रदान की प्रक्रिया को आसान कर दिया जो की लोगो को बहुत पसंद आया और सभी लोग इसका उपयोग भी करने लगे और फिर वर्तमान में सबसे आसान प्रक्रिया चैटिंग की शुरवात हो गई है जिसकी लोग बहुत पसंद भी कर रहे है। 

आपने भी जरूर लोगो को एक दूसरे से बात करने के लिए चैटिंग का प्रयोग करते देखा या सुना होगा तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा की Chat Kya Hota Hai तो आज हम आपको अपने लेख में इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे जिसके जरिए आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे। 

Table Of Contents

Chat Kya Hota Hai?

Chat Kya Hota Hai

आपको बता दे की जिस प्रकार से हम एक दूसरे से बातचीत करते है, उसी प्रकार से जब हम इंटरनेट के उपयोग से हम किसी से बातचीत करते है तो उसको ही Chat कहते है और इसके लिए कई सारे साधन उपलब्ध है जिनके जरिए हम किसी से भी और कहीं से भी chat कर सकते है। 

Chat Kitne Prakar Ki Hoti Hai?

Chat Kya Hota Hai यह तो आप जान गए होंगे लेकिन क्या आपको पता है की chat के कुछ प्रकार भी होते है जिनको जानना आपके लिए बहुत जरूरी है तो आपको बता दे की Chat के निम्नलिखित प्रकार हैं –

1: Text Chatting

यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैटिंग का प्रकार है इसका अर्थ यह होता है की जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से Text के माध्यम से बातचीत करने का प्रयास करता है तब उसको हम Text Chatting कहते है, इसका उपयोग सबसे आसान और सबसे लाभकारी होता है क्योंकि हम किसी को भी Text के माध्यम से बहुत जल्दी अपनी जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है। 

2: Voice Chatting

इसका प्रचलन भी बहुत बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसमें भी बहुत कम समय में और बहुत जल्दी हम अपनी जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है क्योंकि इसमें हमको टेक्स्ट को टाइप करने की जरूरत नही होती है जिस वजह से हमारा बहुत समय बचता है और इसमें हमको सिर्फ अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके अपनी जानकारी का आदान प्रदान करना होता है और इसका प्रयोग सबसे ज्यादा तब होता है जब हमको बहुत ज्यादा जानकारी को बहुत कम समय में देनी या लेनी होती है। 

3: Emoji Chatting

इसका अर्थ होता है की जब हम किसी व्यक्ति को अपनी बात समझाने के लिए emoji का उपयोग करते है और उसको अपनी फीलिंग को समझाने का प्रयास करते है तब इसको Emoji Chatting कहते है और इसका प्रयोग काफी ज्यादा होता है और यह एक अच्छी चैटिंग का एक अहम हिस्सा भी होता है क्योंकि इसका उपयोग हम अपनी टेक्स्ट टाइपिंग के बीच में अपनी भावनाओं को समझाने के लिए करते है और यह चैटिंग काफी प्रभावशाली भी होती है। 

Chat Karne Ke Fayde?

दोस्तों, आज के समय में हर कोई अपनी बातों और जानकारी इस आदान प्रदान करने के लिए Chat का इस्तेमाल करता है तो आपको बता दे की इसके बहुत से फायदे भी है जो की निम्नलिखित है –

  • Chat की सहायता से हम अपनी समय को बहुत बचा सकते है। 
  • इसकी सहायता से हम अपनी जानकारी या सूचना को बहुत कम समय में ही दूसरे व्यक्ति के साथ सांझा कर सकते है। 
  • इसकी सहायता से हम किसी भी व्यक्ति अपनी जानकारी को सांझा कर सकते है। 
  • इसकी मदद से हम कितनी भी दूर के व्यक्ति को अपनी जानकारी सांझा कर सकते है। 

Chat Karne Ke Nuksaan?

जैसा की आपको भी पता होगा की जिस चीज के फायदे होते है उसके नुकसान भी होते है और इसी प्रकार से Chat करने के भी जैसे फायदे होते है वैसे ही नुकसान भी होते है और आपको बता दे की Chat के नुकसान निम्नलिखित है – 

  • Chat की वजह से हम अपने लोगो से दूर होते जा रहे है। 
  • जब तक chat की सुविधा नहीं आई थी तब तक सब मिलकर रहते थे। 
  • इंटरनेट में हम किसी से भी chat कर सकते है जिस वजह से हम अक्सर Scam में फस जाते है। 
  • Chat जितना हमारे समय को बचाता है उतना ही खराब भी करता है क्योंकि इससे हम हर किसी से बेमतलब की बाते भी करते रहते है। 
  • Chat ने सभी को अपना आदि कर दिया है और ज्यादातर लोगो की इसकी आदत पड़ जाती है। 

Chat करने के अनोखे तरीके?

आपने अगर किसी को chat करते हुए देखा होगा तो ज्यादातर लोग Chat में कई प्रकार के अजीब तरीके के शॉर्टकट का प्रयोग करते है जो की सिर्फ वह व्यक्ति ही समझ पाते है, जो काफी समय से चैटिंग करते है इस प्रकार के शार्टकट निम्नलिखित है –

  • Plz – Please
  • F9  – Fine
  • TQ – Thank You
  • Msg – Message
  • Clg – College

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment