दोस्तों, आज के इस बढ़ते समय ने टेक्नोलॉजी में बहुत तेजी से विकास हो रहा है और फिर भारत भी पूरी तरह से Digital India बनने के प्रयास में है जिसके लिए भारत अपना पूरा प्रयास कर रहा है और खुद को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास लगातार करता जा रहा है।
इस बढ़ते युग में और इंटरनेट के इस समय में सारे कार्य ऑनलाइन ही होने लग गए है जो की इंटरनेट में मौजूद एप्स और वेबसाइट की वजह से ही संभव हो पाया है, जिसकी सहायता से हम आसानी से अपने कार्यों को कर सकते है और अपना बहुत समय बचा सकते है।
इसमें आपने Bug शब्द को किसी के द्वारा सुना या पढ़ा जरूर होगा, क्योंकि अक्सर ही किसी न किसी नए या पुराने एप्स में bug आते रहते है जो की अक्सर ही होता रहता है और सही भी किया जाता है, लेकिन इसमें से एक सवाल निकलता है की आखिर Bug Kya Hota Hai
अगर आप भी सोच रहे है की Bug Kya Hota Hai तो आज हैं आपको अपने लेख में इससे जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे है और साथ में आपको कुछ नई जानकारी भी देंगे जिससे की आप भी हैरान रह जायेगा।
Table Of Contents
Bug Meaning In Hindi?
आपके मन में भी अगर यह सवाल आया होगा की Bug Kya Hota Hai तो सबसे पहले आपने इसका हिंदी अर्थ देखा होगा तो आपको बता दे की इसका हिंदी अर्थ तो कीड़ा होता है लेकिन अगर हम कंप्यूटर की भाषा में Bug शब्द का उपयोग करें तो इसका अर्थ दोष या त्रुटि होता है।
Bug Kya Hota Hai?

अगर आपको नही पता है की App kaise Banta है तो आपको बता दे की कोई भी ऐप होता है तो उसको एक डेवलपर ही बनता है जिसके अंतर्गत उसको कोडिंग की जरूरत पड़ती है जिस वजह से डेवलपर अपनी कोडिंग की सहायता से एक एप बनता है और जब वह किसी एप को बनाता है तो बने प्रोग्राम में अगर कोई गलती होती है तो उसको हम Bug कहते है।
Debugging Kya Hota Hai?
आप Bug Kya Hota Hai यह तो जान गए होंगे लेकिन कई बार आपने Debugging शब्द भी जरूरत सुना होगा तो अब आपके मन में यह सवाल भी आ रहा होगा की Debugging Kya Hota Hai तो मैं आपको बता दूं की जब कोई डेवलपर अपने बने प्रोग्राम में Bug को ढूढता है तो उस पूरे प्रोसेस को ही Debugging कहते है।
Bugs कितने प्रकार के होते है?
आपको बता दे की bugs तो पूरे प्रोग्राम में कहीं भी हो सकते है लेकिन जब किसी सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग की जाती है तो उसमे मुख्य रूप से तीन जगह पर Bugs होते है तो हम यह कह सकते है की Bugs मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जो की निम्नलिखित है –
- Incorrect Calculations
- Functional Error
- Boundary Related Error
Bug का इतिहास?
आपको बता दे की जब हम इसकी उत्पत्ति की बात करते है तो इसके पीछे की एक कहानी है जो की कुछ इस प्रकार है –
1947 में Grace Hopper और इनके साथी एक साथ जब हार्वर्ड विश्वविद्यालय में मार्क II कंप्यूटर पर काम कर रहे थे, इस दौरान इनके एक साथी ने electrical relays के बीच में एक छोटे से कीड़े को देखा जो की relays को सही प्रकार से कार्य नही करने दे रहा था, इस बात को देखकर William Burkef हैरान हो गए और इस दौरान ही इन्होंने इस कीड़े को Logbook में रख दिया।
इसके बाद से ही Bug शब्द का उच्चारण होने लगा, लेकिन आपको बता दे की Debugging की उत्तपत्ति Grace Hopper द्वारा नही हुई है।
किसी प्रोग्राम में bug आने का क्या अर्थ होता है
आपने अक्सर लोगो को यह कहते हुए सुना होगा की प्रोग्राम में bug आ गया तो आपको बता दे की इसका अर्थ होता है की जब भी किसी प्रोग्राम में कोई गलती हो जाती है तो उसके इस्तेमाल में कई प्रकार की समस्याएं आने लगती है और कभी कभी यह समस्याएं बड़ी भी हो जाती है, जिससे की प्रोग्राम में कार्य करने पर Error भी दिखाई देने लगते है।
आज के इस समय में भी जब भी कोई सॉफ्टवेयर बनता है तो उसमे bug जरूर होता है, और हर एक बड़ी कंपनी इन bugs की खोज करके इनको सही भी करती रहती है साथ में कई बार ऐसा होता है की प्रोग्राम में क्या bug है यह कोई सॉफ्टवेयर का यूजर ही बता देता है।
Bug Report Kya Hota Hai?
आप यह तो समझ गए होंगे की Bug Kya Hota Hai लेकिन अब आपके मन में यह सवाल भी आ रहा होगा की Bug Report Kya Hota Hai तो आपको बता दे की जब किसी प्रोग्राम में bug आता है और इस bug की जानकारी जब कोई यूजर देता है तो इस प्रक्रिया को ही Bug Report कहते है।
आपको बता दे की कई बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोग्राम में bug बताने के भी बहुत पैसे देती है जिससे की उनको पता लग सके की उनको प्रोग्राम में कहां कहां पर bug रह गए है, और इसका लाभ भी कई सारे लोग उठाते है और किसी एप में bug ढूंढ कर कई सारे पैसे कमा लेते है।
Read Also –
- VPN के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
- APP के बारे में पूरी जानकारी?
- DNS के बारे में पूरी जानकारी
- Android के बारे में पूरी जानकारी
- Array के बारे में पूरी जानकारी
- OTG के बारे में पूरी जानकारी