Bookmark Kya Hota Hai? – जानिए बुकमार्किंग के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

दोस्तों, क्या आपके मन में भी सवाल है की Bookmark Kya Hota Hai और इसके बारे में जानना चाहते है तो आपको अब ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि आज के इस लेख के अंतर्गत हम आपको Bookmark Kya Hota Hai इसके बारे में जानकारी देंगे। 

आपके अक्सर लोगो को यह कहते हुए सुना होगा की इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लो या फिर आपके बुकमार्क शब्द तो जरूर सुना होगा तो आपको बता दे की यह हर एक वेब ब्राउजर में मौजूद होता है जो की एक फीचर्स के अंतर्गत आता है और इसका इस्तेमाल भी बहुत होता है। 

अगर आप भी Bookmark Feature के बारे में जान जायेंगे तो आपको भी इसके इस्तेमाल से बहुत लाभ होगा और आप भी अपने कई सारे कार्य को जो की Web Browser के जरिए करते हो तो उसको आसानी से कर सकते है और इस फीचर का उपयोग आप लगभग हर एक ब्राउजर में आसानी से कर सकते है।

लेकिन शायद आपको भी Bookmark Kya Hota Hai या Bookmark का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए यह नही पता होगा इस वजह से आज हम आपको अपने लेख की सहायता से Bookmark की जानकारी देंगे जिससे आप भी इसका लाभ आसानी से उठा पाएंगे। 

Bookmark Kya Hota Hai

Table Of Contents

Bookmark Kya Hota Hai?

आपको बता दे की Bookmark किसी Web Browser का एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए हम किसी भी वेबसाइट के Url को बुकमार्क के जरिए URL को अपने ब्राउज़र की मुख्य मेनू में जोड़ सकते है और जब भी आपको उस Url की जरुरत होगी तब आप आसानी से उस URL पर पहुंच सकते है।

अगर हम इसको एक आसान भाषा में एक उदाहरण के जरिए समझे तो जिस प्रकार से एक किताब को जब हम पढ़ लेते है तो जहां हम किताब को पढ़ते है उस पेज पर हम किसी pen या पेंसिल को रख देते है जिससे की भविष्य में हमने जहां तक पढ़ लिया है उसके आगे से ही पढ़ना शुरू करें।

इसी प्रकार से बुकमार्क भी होता है और अगर आप वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे है और आपको किसी वेबसाइट के url की जरूरत भविष्य में पड़ेगी तो आप उसको मार्क कर सकते है जिससे आप उस वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर पाए। 

Bookmarking Kya Hota Hai? 

आप यह तो समझ गए होंगे की Bookmark Kya Hota Hai लेकिन अब आपके दिमाग में Bookmarking शब्द भी आ रहा होगा तो आपको बता दे की जब आप किसी web Browser के जरिए किसी वेबसाइट को बुकमार्क करते है तो इस पूरे प्रोसेस को ही Bookmarking कहते है। 

Bookmark Kaise Kaam Karta Hai?

आपने लगभग सभी लोगो को Bookmark करते हुए देखा या सुना होगा तो अब आप यह भी सोच रहे होंगे की आखिर यह कैसे काम करता है तो आपको बता दे की जब आप किसी वेबसाइट को बुकमार्क कर देते है तो उस वेबसाइट का url आपके ब्राउज़र में सेव हो जाता है और भविष्य में जब आपको उस वेबसाइट में जाना हो तब आप बुकमार्क किए गए पेज पर क्लिक करके आसानी से जा सकते है। 

Bookmark Kaise Banate Hai? 

आपको यह तो समझ आ गया होगा की Bookmark Kya Hota Hai लेकिन अब आप यह भी सोच रहे होंगे की Bookmark Kaise Banate Hai तो आपको बता दे की इसके स्टेप्स हर एक ब्राउजर के लिए अलग अलग है लेकिन अगर हम आपको एक कॉमन तरीका बताए तो वह कुछ इस प्रकार है – 

  • सर्वप्रथम आपको जिस भी वेबसाइट को बुकमार्क करना है वह आप ब्राउजर में ओपन कर ले।
  • अब आपको ब्राउजर के पेज पर ही एक स्टार देखने को मिलेगा, जिस पर क्लिक कर दे।
  • अब आप उस वेबसाइट का नाम डाल दीजिए। 
  • अब आपको Save button पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार करने से आप ओपन वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते है।

नोट – आपको बता दे की यह एक साधारण तरीका था जिसका उपयोग आप सभी ब्राउजर में कर सकते है लेकिन सभी ब्राउजर में बुकमार्क का विकल्प अलग अलग जगह पर हो सकता है जिसको आप ढूंढ सकते है और अपने वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते है। 

Bookmark Kaise Delete Karte Hai?

अब आप Bookmark Kya Hota Hai और Kaise Banate Hai यह तो समझ गए होंगे लेकिन अब अगर आपको किसी वेबसाइट को जिसको आपने बुकमार्क किया होगा उसको डिलीट करना चाहते है तो आपको उसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार है – 

  • सर्वप्रथम आपको अपने ब्राउजर को ओपन करना है।
  • अब आपको Menu पर जाना है। 
  • अब आपको बुकमार्क विकल्प का चयन करके Bookmark Manager पर जाना है।
  • अब आपके सामने वो सभी वेबसाइट आ जायेगी जिसको आपके बुकमार्क किया होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के आगे थ्री डॉट देखने को मिल जायेगा, उस पर क्लिक कर दे। 
  • अब आपको डिलीट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर click कर दीजिए। 

इस प्रकार से आप अपने द्वारा की गई बुकमार्क वेबसाइट को आसानी से डिलीट कर पाएंगे। 

Bookmark Ke Fayde? 

आप Bookmark और Bookmark Kya Hota Hai इसके बारे में तो अच्छे से समझ गए होंगे लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की इसका इस्तेमाल इतना ज्यादा क्यों किया जाता है तो इसके बहुत से फायदे है जो की कुछ इस प्रकार है – 

  • इसके इस्तेमाल से आपको बार बार वेबसाइट को ओपन करने की जरूरत नही पड़ेगी। 
  • आप बुकमार्क किए गए पेज को सिर्फ एक क्लिक में ही एक्सेस कर पाएंगे।
  • आपको वेबसाइट का url या नाम याद रखने की कोई भी जरूरत नही पड़ेगी। 
  • आप इसके जरिए बहुत सारे वेबसाइट को ब्राउजर में एक जगह ही स्टोर कर पाएंगे।
  • आप इसके जरिए अलग अलग फोल्डर बनाकर उसमे कैटेगरी के हिसाब से भी बुकमार्क कर सकते है। 
  • आप जिस भी वेबसाइट को बुकमार्क करते है, तो बुकमार्क के फीचर को आसानी से हम मैनेज कर सकते है।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment