App Kya Hota Hai? – जानिए ऐप के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

दोस्तों, कई सारे इंटरनेट के नए यूजर्स का यह सवाल रहता है की App Kya Hota Hai और फिर आज के समय में शायद ही कोई होगा जो की Internet से न जुड़ा क्योंकि इस बदलते युग में जो सबसे ज्यादा जल्दी से क्षेत्र विकसित हो रहा है वह Technology ही है और फिर भारत में इस क्षेत्र में खुद को विकसित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है, यही वजह है की भारत में भी Internet यूजर्स बहुत है। 

आपको जानकर हैरानी होगी की भारत देश में इंटरनेट सबसे सस्ता है और फिर भारत की जनता भी इंटरनेट के लाभ भरपूर उठा रहे है, आज के समय में इंटरनेट के बहुत से लाभ है और हम इंटरनेट की सहायता से अपने बहुत से कार्य आसानी से कर सकते है।

लेकिन आज भी बहुत सारे लोग है जो कि इंटरनेट से नही जुड़े है किंतु वह इंटरनेट के लाभ उठाना चाहते है तो जब भी वह सबसे पहले किसी स्मार्टफोन को चलाने का प्रयास करते है तो उनके मन में यह सवाल आता है की App Kya Hota Hai ? क्योंकि एक स्मार्टफोन का अहम हिस्सा ही App होता है। 

अगर आपको भी जानना है की App Kya Hota Hai तो आज हम आपको अपने लेख की सहायता से App Kya Hota Hai और एप से जुड़ी हर एक जानकारी आपके साथ सांझा करने का प्रयास करेंगे जिससे आपके मन के सवाल भी समाप्त हो जायेंगे और आखिर में हम आपको App किस तरह से आपके लिए उपयोगी है यह भी बताएंगे। 

Table Of Contents

App Ka Full Form?

कई सारे लोगो का यह सवाल होता है की App का फुल फॉर्म क्या होता है तो आपको बता दे की app का फुल फॉर्म कुछ नही होता बल्कि यह Application शब्द का एक शॉर्ट वर्ड है जिसका उपयोग Application की जगह पर किया जाता है।

App Kya Hota hai?

App Kya Hota Hai

आपको बता दे की यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो की मुख्य रूप से स्मार्ट फोन, टेबलेट और आईपैड के लिए बनाए जाते है और फिर जितने भी एप्स होते है इनकी अपनी कुछ खासियत होती है जिससे यूजर उस एप के लाभ उठा सकते है इसी वजह से आज के समय में बहुत से ऐसे एप्स है जो की हमारे कार्यों को आसान बना रहे है जिस वजह से यूजर्स भी इन ऐप्स को बहुत पसंद करते है। 

App का मुख्य उद्देश्य ही यूजर्स को सुविधा देना होता है और वर्तमान में हर एक कार्य के लिए कोई ना कोई एप मौजूद है जिसके जरिए हम अपने कार्य को बहुत आसानी से कर सकते है, और इन Apps की खास बात यह होती है की यह आपको Smartphone के App Store या Play Store में फ्री में उपलब्ध होते है। 

Apps के प्रकार?

ऊपर मेने आपको App Kya Hota Hai यह तो बता दिया है और अब आपको बता दे की एप्स कई प्रकार के होते है जिनके अपने फायदे और उपयोग होते है और अगर आप भी App के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको एप्स के प्रकार के बारे में पता होना चाहिए अगर आपको नही बता है तो मैं बता दूं की apps के निम्नलिखित प्रकार होते है –

1: Hybrid Apps

यह एप्स सबसे ज्यादा लाभदायक होते है और इनकी बहुत सी खासियत होती है जिनमे से मुख्य इसके उपयोग की है क्योंकि इस तरह के एप्स का उपयोग हम किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते है यानी की अगर आपके पास कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम का डिवाइस है तो आप हाइब्रिड एप्स का उपयोग कर सकते है। 

2: Native Apps

यह एप्स इस प्रकार से बनाए जाते है की इसका उपयोग हम किसी एक डिवाइस यानी की किसी एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कर सकते है अर्थात अगर कोई Native App है तो अगर इसको Iphone के लिए विकसित किया जाता है तो उसका उपयोग सिर्फ हम आईफोन में ही कर सकते है इसके अलावा किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में नही कर सकते है। 

3: Web-Based Apps 

इस तरह के एप्स को किसी न किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जरिए विकसित किया जाता है जिसका उपयोग तो हम सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते है लेकिन उसके लिए हमारे पास कोई Browser का होना बहुत जरूरी है और Web Based Apps सिर्फ और सिर्फ Browser पर ही रन करते है। 

App के फ़ायदे? (App Ke Fayda)

ऊपर के लेख के जरिए आप App Kya Hota hai और कितने प्रकार का होता है यह तो जान गए होंगे और फिर आज के समय में हर वह व्यक्ति जो की इंटरनेट से जुड़ा है वह कोई ना कोई App तो जरूर ही इस्तेमाल करता होगा इसी प्रकार से App के बहुत से फायदे और विशेषताएं होती है जिस वजह से हर कोई Apps का उपयोग करता है, ऐप्स के लाभ और विशेषताएं कुछ इस प्रकार है – 

1: सुरक्षित 

किसी व्यक्ति के लिए सबसे जरूरी उसकी पर्सनल इनफॉर्मेशन होती है जिसको वह हमेशा सुरक्षित रखना चाहता है तो आपको बता दे की जो भी एप्स आपको किसी अच्छे App Store पर उपलब्ध होंगे, वह हमेशा सुरक्षित ही होते है क्योंकि वर्तमान में कई सारे नियम है जिनका पालन हर एप बनाने वाले को करना होता है।

2: आसान उपयोग

किसी भी एप की सबसे खास बात यह होती है को अगर हमको कोई एप डाउनलोड करना है और उसका उपयोग करना है तो दोनो ही कार्य हम बहुत आसानी से स्मार्ट फोन के अंतर्गत कर सकते है और जब आप किसी एप का इस्तेमाल करते है तब आपको उसका उपयोग करने का तरीका खुद से समझ में आ जायेगा क्योंकि सभी एप्स के फीचर्स में कुछ ऐसे चित्रों का उपयोग होता है जो की उसके कार्य को दर्शाता है। 

3: फास्ट स्पीड 

आज के समय में हर कोई अपने कार्यों में व्यस्त होता है और हर कोई यह सोचता है की वह अपने कार्यों को जल्दी से कर पाए जिससे वह अपने समय को बचा सके तो आपको बता दे की वर्तमान में आपको बहुत से ऐप्स मिल जायेंगे जो की आपके कार्यों को बहुत आसान बना देते है और उनकी सहायता से आप घर बैठे ही अपने सभी कार्य कर सकते है जैसे की – ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन इनकम आदि। 

👉🏻 Folder के बारे में पूरी जानकारी?

Apps के नुकसान?

जैसा की आपको पता होगा की हर किसी के फायदे होते हैं तो उसके कुछ नुकसान भी होते है इसी प्रकार से ऐप्स के भी कुछ नुकसान होते है जैसे की अगर सबसे बड़ा नुकसान बताए तो आपको बता दे की आपको अपनी पर्सनल जानकर सिर्फ कुछ विश्वशनीय एप्स में ही देनी है।

क्योंकि वर्तमान में कई सारे ऐसे एप्स है जो की आपकी जानकारी को बेच भी सकते है और ज्यादातर प्रसिद्ध एप्स के डुप्लीकेट एप्स मौजूद है जिनमे आपके डाटा को चोरी भी किया जा सकता है जिसका ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए।


Spread the love

Leave a Comment