दोस्तों, कई सारे लोगो का सवाल रहता है की Android Kya Hota Hai और फिर आज के इस बदलते युग में हम सबके जीवन में एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है जो की है हमारा फोन जी हां हम सबको पता भी नही चला और इसने हम सबको अपना आदि बना लिया है और आज यह सिर्फ मेरी और आपकी ही नही बल्कि संपूर्ण दुनिया की एक अहम जरूरत बन चुकी है जिसके बिना हमारे बहुत से कार्य रुक सकते है।
पहले के समय में हम अपने परिवार के साथ एक अच्छा वक्त बिताते थे लेकिन इस बदलते युग ने सभी को बहुत ज्यादा व्यस्त कर दिया है जिस वजह से अब हमारा ज्यादातर समय सिर्फ और सिर्फ फोन में ही चला जाता है जो की एक गलत बात भी है।
लेकिन कहते है न हर चीज के फायदे और नुकसान दोनो ही होते है उसी तरह से अगर हम इसके फायदों की बात करें तो इसने हमारे जीवन को सरल बना दिया है और हमारे कई सारे कार्यों को भी आसान कर दिया है, वर्तमान में बहुत से लोग है जो की फोन का इस्तेमाल तो कर रहे है लेकिन उनको फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है।
अगर आपने भी कुछ समय पहले ही फोन को चलाना शुरू किया है तो आपके Android शब्द को जरूर सुना या देखा होगा क्योंकि वर्तमान में सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन एंड्रॉयड बेस्ड ही है, तो अगर आप भी सोच रहे है की Android Kya Hota Hai तो आज मैं आपको अपने लेख की सहायता से इससे जुड़ी हर एक जानकारी साझा करूंगा और आपके मन के सारे प्रश्न समय करने का प्रयास भी करूंगा।
Table Of Contents
Android क्या होता है? (Android Kya Hota Hai)
कई सारे लोगो को लगता है की यह एक स्मार्टफोन या एप्लीकेशन है तो आपको हम बता दे की यह एक Operating System है जिसका नाम Android है और यह linux kernel पर आधारित है, एंड्रॉयड का मुख्य उद्देश्य ही स्मार्टफोन में एप्लीकेशंस को रन करना और उसके फीचर्स को बेहतर बनाना ही था, जिसको देखते हुए ही Linux की सहायता से इसको विकसित किया गया है।
अगर हम इसको आसान शब्दों में समझे तो Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की मुख्य रूप से कंप्यूटर में उपयोग किया जाता है और Linux की एक खासियत है की इसकी सहायता से हम किसी भी तरीके का ऑपरेशन सिस्टम अपने तरीके से बना सकते है।
इसी प्रकार से Linux की सहायता से ही मोडिफाई करके Android का विकास हुआ और फिर इसको कुछ इस प्रकार मोडिफाई किया गया की इसको लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाने लगा खासकर इसके फीचर्स बहुत ही अच्छे से होते है जो की यूजर्स को उनके कार्यों में बहुत मदद करते है।
Android Meaning In Hindi?
आपको यह तो समझ आ गया होगा की Android Kya Hota Hai ? लेकिन अब आप यह भी सोच रहे होंगे की Android Meaning In Hindi तो आपको बता दे की Android का हिंदी अर्थ मोबाइल फोन में चलने वाला एक ऐसा प्रचालन तंत्र जिसको अलग अलग Versions में विभाजित किया गया है।
Android की शुरुवात?
आप यह तो समझ गए होंगे की Android Kya Hota Hai और अब आप सोच रहे होंगे की इसकी शुरुवात किसने की तो आपको बता दे की अगर Android के Creator की बात करें तो उनका नाम Andy Rubin है, जिसके बाद 2005 में Google ने इसको खरीद लिया, सिर्फ और सिर्फ यह सोच कर की यह प्लेटफार्म एक अच्छी Reach दे सकता है।
इसके बाद देखते देखते ही Android इतना ज्यादा फेमस हो गया की जैसा गूगल ने सोचा था वैसा ही हुआ और इनको एक अच्छी यंगर यूजर्स की reach मिली और इसके ही Google ने Andy Rubin को Android Development का मुख्य बनाया।
लेकिन इसके बाद 2013 में Andy Rubin ने इसको छोड़ने का निर्णय लिया और छोड़ कर अन्य प्रोजेक्ट पर काम करने लगे और उसके बाद ही सुंदर पिचाई को इसका मुख्य बना दिया गया जो की एक भारतीय है और फिर एंड्रॉयड ने सभी को अपनी ओर आकर्षित करके बहुत प्रसिद्धि कमाई।
Android Update Download करना फ्री होता है?
आपको बता दे की Android एक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की सबके लिए फ्री में मौजूद है और सबसे खास बात यह है की इसमें अक्सर अपडेट आते रहते है और सभी लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है और इसके अपडेट से हमारा फोन बहुत फास्ट हो जाता है और इसके नए नए फीचर्स हमारे लिए बहुत फायदेमंद रहता है।
Android का Competitors?
आपको बता दे की बाजार में सिर्फ एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद नहीं है बल्कि कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की बाजार में मौजूद है लेकिन उनमें से Android के मुख्य प्रतिद्वंद्वी Apple और windows है और जरूर आपने भी Apple और Windows का नाम सुना होगा।
हालांकि यूजर्स की सबसे पहली पसंद android और apple है लेकिन Windows भी बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाने का पूरा प्रयास कर रहा है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम से भी कई सारे यूजर्स जुड़ रहे है।
Android की विशेषताएं?
जैसा की मेने आपको Android Kya Hota hai यह बताया है तो आप यह समझ गए होंगे की यह एक बहुत अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका इस्तेमाल बहुत से यूजर्स कर रहे है और इसका लाभ उठा रहे है लेकिन क्या आपको पता है की इसकी बहुत सी विशेषताएं है जो की निम्नलिखित है –
- यह एक बिलकुल फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
- यह एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमे हम बहुत से कार्य एक साथ कर सकते है।
- एंड्रॉयड के अंतर्गत आपको बहुत सी भाषाएं मिल जाती है जिसको आप अपने मर्जी से चयनित भी कर सकते है।
- यह एक मल्टी टच ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमे विभिन्न तरीके से हम स्क्रीन को टच करके विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते है।
- एंड्रॉयड एक गूगल का ही हिस्सा है जो की एक विश्वशनीय और सिक्योर है।